बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मोहनजोदड़ो के विशाल स्नानागार में राजा की पत्नी छबक-छबक कर नहाती थी और कपड़ा फीचती थी' - मोहनजोदड़ो सभ्यता

हजारों साल प्राचीन मोहनजोदड़ो सभ्यता के बारे में एक छात्र ने ऐसी व्याख्या की है, जिसे पढ़कर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. उसके मुताबिक उस समय के विशाल स्नानागार में राजा की पत्नी छबक-छबक कर नहाती थी.

मोहनजोदड़ो
मोहनजोदड़ो

By

Published : Oct 23, 2021, 10:33 PM IST

बेतिया: 12वीं के प्री बोर्ड एग्जाम में पश्चिम चंपारण के बेतिया (Bettiah) में रामलखन सिंह यादव कॉलेज (Ram Lakhan Singh Yadav College) के दो छात्रों ने अपनी उत्तर पुस्तिका में ऐसे अबीजो-गरीब जवाब दिए हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंसी निकल जाएगी. उनके जवाबों की आंसर शीट की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें:पंचायत का 'माहौल'...तो बार बालाओं संग ठुमके लगाकर वोट बटोर रहे उम्मीदवार

दरअसल इतिहास में पूछे गए सवाल का छात्र शिवशंकर कुमार ने बेहद ही दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया है. सवाल था कि मोहनजोदड़ो के विशाल स्नानागार का वर्णन कीजिये. जिसके जवाब में उस छात्र ने लिखा, 'मोहनजोदड़ो के विशाल स्नानागार में राजा की पत्नी छबक-छबक कर नहाती थी और कपड़ा फीचती थी.'

वायरल आंसर शीट

एक अन्य सवाल में पूछा गया कि पुरातत्व से आप क्या समझते हैं. इसके जवाब में उसने लिखा, 'मेरे मास्टर नहीं पढ़ाये हैं. हम पुरातत्व से कुछ नहीं समझते.' इतना ही नहीं इस छात्र ने आंसर शीट में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को अपना पिता और हीरोइन प्रियंका चोपड़ा को अपनी मां बताया है. इसने विषय में इतिहास लिखा और कुछ सवालों के जवाब के रूप में अटपटी बातों को लिखा है. हालांकि, रोल नंबर वाली जगह को इसने खाली छोड़ दिया है.

इसी कॉलेज के एक और छात्र आदित्य कुमार की भी उत्तर पुस्तिका की तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. इसमें माता का नाम रानी देवी और पिता का नाम अमरेंद्र कुशवाहा लिखा हुआ है. इसी महीने 20 अक्टूबर का डेट भी लिखा हुआ है. साथ ही रोल नंबर 170 बताया है. विषय के कॉलम में इसने बिजनेस स्टडीज लिखा है.

उत्तर पुस्तिका में आदित्य ने जो बातें लिखीं, वह वाकई में हैरान करने वाला है. आदित्य ने लिखा है कि "मेरी प्रेमिका ने हमको धोखा दे दिया है. वह एक नहीं पांच पदकों से बात करती है. मैं अपना हाल क्या सुनाऊं, वह लड़की बड़ी बेवफा निकली. मैं उसे बहुत लव करता था लेकिन उसे मेरे लव की कदर नहीं. अब वह बहुत बदल गई है. वह बेवफा है और मैं उससे नफरत करता हूं."

ये भी पढ़ें: VIDEO: जानिए कहां पर 24 घंटे से ज्यादा तक बार बालाओं का लगता रहा ठुमका, प्रशासन बेखबर

वैसे मोहनजोदड़ो का मतलब है मुर्दों का टीला, दक्षिण एशिया में बसे इस शहर को सबसे पुराना शहर माना जाता है, यह बहुत ही व्यवस्थित ढंग से बनाया गया था. पाकिस्तान के सिंध में 2600 बीसी के आस पास इसका निर्माण हुआ था. खुदाई के दौरान इस शहर के बारे में लोगों को जानकारी हुई, इसमें बड़ी बड़ी इमारतें, जल कुंड, मजबूत दिवार वाले घर, सुंदर चित्रकारी, मिट्टी व धातु के बर्तन, मुद्राएं, मूर्तियां, ईंट, तराशे हुए पत्थर और भी बहुत सी चीजें मिलीं. जिससे ये पता चलता है कि यहां एक व्यवस्थित शहर बना हुआ था. इस पर कई बार खुदाई का काम शुरू हुआ और बंद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details