बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया GMCH में हड़ताल, डॉक्टर के समर्थन में उतरे मेडिकल स्टूडेंट, पुलिस मुर्दाबाद के लगाए नारे - बेतिया में डॉक्टरों की हड़ताल

Bettiah Doctors Strike: बिहार के बेतिया में डॉक्टर से दुर्व्यवहार मामले में सभी अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट भी डॉक्टर के समर्थन में आ गए हैं. इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबारी की. जानें पूरा मामला.

बेतिया GMCH में हड़ताल
बेतिया GMCH में हड़ताल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2024, 3:01 PM IST

बेतिया GMCH में हड़ताल

बेतियाःबिहार के बेतिया में डॉक्टरों की हड़ताल के समर्थन में मेडिकल स्टूडेंट भी खड़े हो गए हैं. छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को जीएमसीएच गेट के सामने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर पर कार्रवाई की मांग की. कहा कि 'डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा'

अस्पताल में हंगामा की सूचना पर नहीं आई पुलिसः दरअसल, 4 जनवरी की शाम 06:33 बजे एक ग्रामीण के द्वारा नौतन थानाध्यक्ष को कॉल कर सूचना दी गई थी कि सीएचसी नौतन में कुछ व्यक्तियों के द्वारा इलाज के दौरान हंगामा किया जा रहा है. सूचना के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. इसके बार फिर पीएचसी में तैनात डॉक्टर भगवान ने थानाध्यक्ष खालिद अख्तर को फोन किया. कहा कि मेरे अस्पताल में हंगामा हो रहा है. सूचना देने के बाद भी आप नहीं आए. इसके बाद थानाध्यक्ष गुस्से में डॉक्टर को भला बुरा कहा.

बेतिया GMCH में हड़ताल करने मेडिकल स्टूडेंट

डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार का आरोपः डॉक्टरों का आरोप है कि नौतन थानाध्यक्ष ने कहा कि 'हम क्यों आएंगे इतनी जल्दी. आपको पता है कि हम कहां हैं.' इसके बाद जब डॉक्टर भगवान ने थानाध्यक्ष का नाम पूछा तो थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने झल्लाकर कहा कि 'मैं नौतन थाना का SHO बोल रहा हूं. मिल जाइयेगा ना सामने तो पता चल जाएगा कि हमारा सोशल स्टेटस क्या है. नाम पुछने की औकात है तुम्हारा.' इसके बाद थानाध्यक्ष ने फोन काट दिया. इस बातचीच का एक कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

ओपीडी सेवा बंदः इसके बाद यह मामला तूल पकड़ लिया है. जीएमसीएमच सहित जिले के सभी अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद कर दिया गया है. जीएमसीएच के छात्र भी इस आंदोलन में उतर आए हैं. पुलिस से नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन करने वाले डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस मनमानी करती है. डॉक्टर के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, वह बर्दाश्त नहीं करेंगे. इधर, ओपीडी सेवा बंद होने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.

बेतिया GMCH में हड़ताल करने मेडिकल स्टूडेंट

"नौतन सीएचसी के डॉक्टर के साथ SHO ने दुर्व्यवहार तरीके से बात की है. अस्पताल में हंगामा हो रहा था. बुलाने के लिए फोन किया गया तो थानेदार ने भला बुरा कहा जो हम सहन नहीं करेंगे. इसी के विरोध में हमलोगों ने ओपीडी बंद कर प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन से गुजारिश है कि जल्द थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई हो नहीं तो हमलोग इससे आगे कुछ और बंद कर सकते हैं."-अशोक कुमार, प्रदर्शनकारी डॉक्टर

यह भी पढ़ेंःपुलिस और डॉक्टर के बीच पिस रही जनता, विवाद बढ़ा तो हड़ताल पर गए GMCH के चिकित्सक

ABOUT THE AUTHOR

...view details