बेतिया: शिकारपुर पुलिस ने अवैध खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. नरकटियागंज नगर क्षेत्र के हरदिया गांव के समीप हरबोरा नदी किनारे मिट्टी खनन में लगे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है. साथ ही ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-बांका: अवैध बालू खनन पर कार्रवाई, दो ट्रैक्टर जब्त, दोनों ट्रैक्टर मालिकों की गिरफ्तारी
अवैध खनन के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ट्रैक्टर का नंबर बीआर 22 एफ 1899 है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरबोरा नदी घाट से अवैध रूप से बालू खनन किया जा रहा है. सूचना पर गश्ती गाड़ी को भेजा गया. गस्ती पदाधिकारी ने खनन कर जा रहे हैं ट्रैक्टर को जब्त किया साथ ही उसके चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद: अवैध खनन में लगे 3 ट्रैक्टर, 1 ट्रक और 1 पोकलेन जब्त
कार्रवाई से खनन माफियाओं में दहशत
थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध खनन मामले में खनिज विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर के आवेदन पर शिकारपुर थाना में कांड संख्या 216/21 दर्ज कर मामले में विभिन्न धाराओं के तहत ट्रैक्टर चालक अब्दुल हसन और ट्रैक्टर मालिक राजेश चौधरी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई है.