बेतिया:पश्चिम चंपारण में पुलिस ने चोरी के चार मोबाइल(Stolen Mobile Seized in West Champaran) बरामद किए हैं. चोरी की इस घटना में कुल 36 मोबाइल गायब हुए थे. मोबाइल को चलाने वालों ने अपने-अपने कागजात पुलिस को दिए हैं.
ये भी पढ़ें-पटना में पिछले 24 घंटे में मिले 2272 कोरोना पॉजिटिव, अस्पतालों में एडमिट हैं 201 संक्रमित
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के धुमनगर गांव स्थित एक कूरियर सर्विस से चोरी किए गए 36 मोबाइल में से, चार मोबाइल की बरामदगी पुलिस ने कर ली है. घटना में शामिल एक मोबाइल दुकानदार को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. घटना दिसंबर 2020 की है. चोरों ने कूरियर सर्विस की दीवाल तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
'चोरी की उक्त घटना में कुल 36 मोबाइल चोरी हुई थी. मोबाइल को चलाने वालों ने अपने-अपने मोबाइल के कागजात भी प्रस्तुत किए हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ कि उक्त चारों मोबाइल आर्यसमाज रोड स्थित दीपक मोबाइल दुकान से खरीदी गई थी.'- अजय कुमार, थानाध्यक्ष
खुलासे के बाद उसके संचालक को थाने बुलाया गया. उसने खुलासा किया कि वह सभी मोबाइल मस्जिद रोड स्थित आजाद मोबाइल दुकान से बेचने के लिए लिया था. उसने खरीद के कागजात भी प्रस्तुत किया. बाद में, आजाद मोबाइल दुकान के संचालक को थाने लाया गया. उसने भी बिक्री की डुप्लीकेट रसीद दिखाई है. हालांकि अभी तक उसने खुलासा नही किया है कि, उसने मोबाइल किस दुकान से बिक्री के लिए लिया है.