बेतिया: जिले के नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी होती दिख रही है. आमजनों के साथ अधिकारियों के आवास और कार्यालय में भी चोर लगातार चोरी की घटना का अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में बीडीओ आवास, प्रखंड कार्यालय का चार्ज सेंटर, आईसीडीएस कार्यालय के साथ कौशल विकास केंद्र पर चोरी की घटना सामने आई है.
बेतिया: प्रखंड कार्यालय के चार्ज सेंटर से हजारों की चोरी, प्रखंड कर्मी परेशान
बेतिया के नरकटियागंज में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में आए दिन चोर कानून का उल्लंघन कर घटना को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस इन चोरों को पकड़ने में फिसड्डी साबित हो रही है.
हजारों की चोरी
शिकारपुर थाना क्षेत्र के प्रखंड परिसर में अवस्थित चार्ज सेंटर का ताला तोड़कर बुधवार की रात में हजारों की चोरी कर ली गई. चोरी की घटना पता तब चला जब अगले दिन सफाई कर्मी चार्ज सेंटर की सफाई करने पहुंचे. कर्मियों ने देका की सेंटक का ताला गायब था और भवन के अंदर से इनवर्टर, बैट्री और बल्ब गायब थे. इसके बाद उसने प्रखंड के उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी.
आए दिन हो रही हैं घटनाएं
वहीं, इस मामले को लेकर बीडीओ ने शिकारपुर थाना में एक आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि छानबीन की जा रही है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी प्रखंड परिसर में स्थित बीडियो के सरकारी आवास, आईसीडीएस और कौशल विकास केंद्र में चोरी की घटनाएं घट चुकी हैं.