बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंडो-नेपाल बॉर्डर से 25 हजार का इनामी कुख्यात गिरफ्तार, 23 वर्षों से था फरार - अपराधी गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने 25 हजार के इनामी अपराधी उमाशंकर भगत को इंडो नेपाल-सीमा के रक्सौल से गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

By

Published : Jul 10, 2019, 11:06 PM IST

बेतिया:वर्षों से फरार कुख्यात अपराधी उमाशंकर कुशवाहा उर्फ उमाशंकर भगत को एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक कुख्यात उमाशंकर कुशवाहा पर अपहरण, फिरौती, लूट, और हत्या समेत 30 से अधिक मामले दर्ज है.

25 हजार इनामी गिरफ्तार
एसपी राजीव रंजन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने 25 हजार के इनामी अपराधी उमाशंकर भगत को इंडो नेपाल-सीमा के रक्सौल से गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

राजीव रंजन, एसपी

23 वर्षों से पुलिस को थी तलाश
बताया जा रहा है कि मिनी चम्बल के नाम से विख्यात उमाशंकर कुशवाहा बेतिया में क्रूरतापूर्ण अपराध के लिए जाना जाता था. कुख्यात ने 1996 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था. उमाशंकर पर अपने रिश्तेदारों को भी मारने का आरोप है. 2000 से 2001 के बीच उसने करीब एक दर्जन से अधिक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था. इसके बाद वह नेपाल में जाकर रहने लगा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details