बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में सौतेली मां ने परिवार के साथ मिलकर बेटी की गला दबाकर की हत्या - etv bihar news

बेतिया में सौतेली मां ने बेटी को मार डाला. मृत लड़की के नाना ने सौतेली मां पिता दादा और दादी पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सौतेली मां ने की बेटी की हत्या
सौतेली मां ने की बेटी की हत्या

By

Published : Aug 25, 2022, 4:41 PM IST

बेतिया:बिहार के बेतिया में सौतेली मां ने बेटी की हत्या कर दी. मामला चनपटिया थाना क्षेत्र के (Crime In Bettiah) पिपरा वार्ड नंबर 7 की है. जहां लालू दास की 17 वर्षीय लड़की प्रीति कुमारी की गला दबाकर (step mother kills daughter In Bettiah) हत्या कर दी गई और शव को छिपाने की नियत से मिट्टी में दफना दिया गया. लड़की का शव गांव से 2 किलोमीटर दूर पर स्थित सिकरहना नदी के पास से बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (Government Medical College Bettiah) बेतिया भेज दिया.

ये भी पढ़ें-सौतेली मां-बहन पर भाई ने किया चाकू से हमला, देखें वीडियो

'आवेदन मिलते ही पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मृत लड़की के दादा- दादी और चाचा- चाची को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के क्रम में मृत लड़की के दादा ने ही बताया कि लड़की को सिकरहना नदी के पास दफनाया गया है. मृत लड़की के पिता और फरार सौतेली मां की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.'- मनीष कुमार, चनपटिया थानाध्यक्ष

'मेरी भगनी की सौतेली मां ने उसे मार दिया, चाचा, चाची, दादा, दादी ने मेरी भगनी को मार कर नदी के किनारे ढंक दिया था. हमलोगों को पुलिस से सूचना के साथ-साथ लोगों ने बताया की तुम्हारी भगनी को मार दिया है सब. घटना की सूचना पर मौके वारदात पर गए तो वहां घर में तीन औरत थी. हमलोगों ने चनपटिया थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दिया है. लड़की की दादी, चाची, एक और चाची, एक चचेरे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.'- मृत लड़की का मामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details