बेतिया: शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश होने के बाद शनिवार को बेतिया रेलवे स्टेशन पहुंचे कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने इस बजट को देश के ऐतिहासिक बजट बताया है. जबकि कांग्रेस ने इसे जुमलेबाजी का बजट करार दिया है.
कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2019-20 के बजट में किसानों को एक साल में तीन किश्तों में 6 हजार रुपए देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता की पहली किश्त आगामी 31 मार्च से पहले उनके खातों में पहुंच जाएगी.
संकट से उबारेंगे किसान
किसानों को खेती के संकट से उबारने के लिए सरकार की यह ऐतिहासिक पहल है. पीएम-किसान नामक यह आर्थिक सहायता किसानों को प्रत्येक चार माह में दो हजार रुपये के रूप में दी जाएगी. वहीं, कृषि मंत्री से जब यह पूछा गया कि क्या यह बजट एक प्रस्ताव है. चुनाव से पहले यह लागू नहीं हो सकता तो कृषि मंत्री सवाल से बचते नजर आए.
बयान देते कृषि मंत्री राधामोहन सिंह क्या बोले कांग्रेस के मंत्री
वहीं, कांग्रेस इसे चुनावी बजट मान रही है. बेतिया के कांग्रेस विधायक मदनमोहन तिवारी ने कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ झूठ बोलती है और यह सिर्फ जुम्लाबाजी करनाजानती है. सरकार ने आज तक अपने किसी वादे को पूरा नहीं किया.