बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर मामले पर बस इतना बोले DGP - हो रही है जांच - पोस्टमार्टम

बेतिया में सीएम नीतीश के साथ हुए समीक्षा बैठक के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से जब बक्सर में हुए दुष्कर्म के बाद जलाकर मार देने की घटना पर सवाल पूछा गया, तो वह मीडिया से बचते नजर आए. वह सिर्फ इतना कहकर चले गए कि मामले की जांच की जा रही है.

bettiah
डीजीपी

By

Published : Dec 3, 2019, 9:19 PM IST

बेतिया: बक्सर में हुए दुष्कर्म कर हत्या मामले पर पूछे गये सवाल पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बचते नजर आए. बेतिया में सीएम नीतीश कुमार के साथ बैठक के बाद जब मीडिया ने उनसे बक्सर मामले को लेकर सवाल पूछा, तो वह बचते हुए सिर्फ इतना कहकर निकल गए कि मामले की जांच की जा रही है.

बक्सर मामले पर बोलने से बचते नजर आए डीजीपी
दरअसल, जल जीवन हरियाली यात्रा की समीक्षा के लिए मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार बेतिया पहुंचे थे. वहां उन्होंने समीक्षा बैठक की. इस समीक्षा बैठक में डीजीपी सहित मुख्य सचिव भी मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार इस बैठक में सीएम ने जलवायु परिवर्तन को लेकर जल जीवन हरियाली अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं, इस बैठक से बाहर निकलते समय डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से बक्सर मामले के बारे में पूछा गया, तो इसपर वह मीडिया से बचते हुए नजर आए और उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

मीडिया से बचते नजर आए डीजीपी

क्या है पूरा मामला?
हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद जलाकर मार देने का मामला शांत भी नहीं हुआ कि एक ऐसी ही घिनौनी वारदात बक्सर से सामने आई. जहां एक किशोरी की गोली मारकर हत्याकर उसका शव जला दिया गया. आशंका है कि उसके साथ पहले दुष्कर्म किया गया. हैदराबाद मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात का खुलासा हुआ था. वहीं, बक्सर में मिले युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी देखें-अब बिहार में दरिंदगी: दुष्कर्म के बाद मारी गोली, फिर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details