बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारतीय पंचायत पार्टी राज्य को बाढ़ से करेगी मुक्त, वर्तमान सरकार कर रही है गुमराह- नरेश यादव - valmiki nagar assembly seat

बिहार चुनाव को लेकर कई राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में है. बेतिया सहित राज्य के 115 सीटों पर चुनाव लड़ रही भारतीय पंचायत पार्टी ने बिहार को बाढ़ से मुक्त करने की मुद्दे पर चुनाव लड़ने की बात कही है.

statement of bhartiya panchayat party national president naresh yadav regarding assembly election
statement of bhartiya panchayat party national president naresh yadav regarding assembly election

By

Published : Oct 26, 2020, 4:46 PM IST

बेतिया:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की प्रमुख पार्टियों सहित कई राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. इसी कड़ी में भारतीय पंचायत पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया है. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कई मुद्दों पर एनडीए और महगठबंधन को घेरा.

देश और राज्य में किसान, गरीब और मजदूरों का शोषण हो रहा है. उनके विकास के लिए कोई काम नहीं किया गया है. जबतक भारत का बजट उस आबादी के अनुपात में गांवों और युवाओं के विकास पर नहीं लगेगा तक तक राष्ट्र का विकास नहीं होगा. हमारी पार्टी इसे ही लागू करेगी. अभी की सरकार देश को जात-पात के आधार पर बांटकर गुमराह करने का प्रयास कर रही है.- नरेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय पंचायत पार्टी

'बाढ़ से लोगों को होती है परेशानी'
इसके अलावा नरेश यादव ने कई मुद्दों को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हर साल बाढ़ की समस्या से लोगों को काफी परेशानी होती है. फिर भी सरकार कुछ भी करने में नाकामयाब रहती है. हमारा चुनावी मुद्दा है कि अगर हमारी पार्टी चुनाव जीत कर आती है तो सबसे पहले बिहार को बाढ़ से मुक्त करवाएंगे.

पेश है रिपोर्ट

दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव
बता दें कि भारतीय पंचायत पार्टी बिहार चुनाव में 115 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. हालांकि कई जगहों पर प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया है. लेकिन पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ रही है. पश्चिमी चंपारण जिले के 3 विधानसभा सीटों पर द्वितीय चरण में मतदान होगा. जबकि 6 विधानसभा सीटों पर तृतीय चरण में मतदान होगा.

बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है.

  • पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा.
  • दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए होगा.
  • तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा.
  • वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details