रक्सौल: भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय रविवार को भारत-नेपाल सीमा रक्सौल पहुंचे. इस दौरान 47वीं वाहिनी के बीओपी पनटोका सीमा बल, 45वीं वाहिनी प्रियवर्त शर्मा और मुख्यालय पटना एसएसबी कमांडेंट ने पुष्प देकर उनका स्वागत किया. जहां उन्होंने भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही जवानों को सुरक्षा और बंधुत्व की भावना के लिए जागरूक किया.
भारत-नेपाल सीमा पर पहुंचे गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सभी अधिकारियों और जवानों से मिले. इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक एसएसबी ने सीमांत मुख्यालय की महत्वपूर्ण उपलब्धियों से मंत्री नित्यानंद राय को अवगत कराया. जहां उन्होंने सशस्त्र सीमा बल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोगों में सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व की भावना को जागरूक किया.
सुरक्षा और बंधुत्व की भावना को किया जागरूक
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय सभी अधिकारियों और जवानों से मिले. इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक एसएसबी ने सीमांत मुख्यालय की महत्वपूर्ण उपलब्धियों से मंत्री नित्यानंद राय को अवगत कराया. जहां उन्होंने सशस्त्र सीमा बल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोगों में सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व की भावना को जागरूक किया. उन्होंने सीमा क्षेत्र में होने वाले अपराध, मानव तस्करी, मादक पदार्थ की तस्करी, अवैध हथियार और अन्य प्रतिबंधित सामानों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए जवानों और एसएसबी के अधिकारियों से बात की.
ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानित
बता दें कि वर्ष 2019 में सीमांत पटना मुख्यालय और 47 वीं वाहिनी को स्थापना दिवस के दौरान माननीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रचालन वाहिनी की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद गृह राज्य मंत्री और एसएसबी के अधिकारी संयुक्त रूप से सीमा पर लगे पिलर संख्या 393 का जायजा लिया. साथ ही उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया.