बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: हादसे में बाल-बाल बचे राज्य निःशक्तता आयुक्त, चालक हुआ घायल - Disability Commissioner car crash in Bettiah

गौनाहा थाना के बेलवामोड़ के समीप राज्य निःशक्तता आयुक्त शिवाजी कुमार की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई. घटना में गाड़ी का चालक घायल हो गया, जबकि आयुक्त शिवाजी और उनके अंगरक्षक बाल-बाल बच गए. ब्रेक फेल होने की कारण घटना हुई.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Mar 15, 2021, 5:30 PM IST

बेतिया: जिले के नरकटियागंज में निःशक्तता आयुक्त की गाड़ी बेलवा मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. आयुक्त शिवाजी कुमार गौनाहा में चलंत न्यायालय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद नरकटियागंज लौट रहे थे. उसी दौरान गौनाहा थाना क्षेत्र के बेलवा मोड़ पर गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया. जो दुर्घटना का कारण बना.

चालक को आई है गंभीर चोट
घटना में गाड़ी का चालक प्रेम कुमार घायल हुआ है. उसके हाथ और पैर पर गंभीर चोट लगी है. जबकि, आयुक्त शिवाजी और उनके अंगरक्षक बाल-बाल बच गए. घटना की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. फिर गौनाहा थाना की पुलिस की मदद से चालक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया.

घटना के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ी

ये भी पढ़ेंःतेजस्वी के बयान से सदन में हंगामा, सत्ता पक्ष ने कहा- ऐसी शर्त पर नहीं चलने देंगे सदन

निःशक्तता आयुक्त शिवाजी कुमार के चालक प्रेम कुमार ने बताया कि बेलवा मोड़ के पास ब्रेक फेल हो जाने के कारण घटना हुई. गाड़ी में आयुक्त और उनके सुरक्षाकर्मी भी बैठे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details