प. चंपारण: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन सांप, मगरमच्छ जैसे सरीसृप रिहायसी क्षेत्रों में निकल रहे हैं. जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है.
घर के पीछे लगे बारिश की पानी से दरवाजे तक पहुचा मगरमच्छ
वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के समीप थ्री आरडी मोहल्ला में स्थित प्रिया टेंट हाउस के मालिक सुमन कुमार के दरवाजे पर रात 12 बजे पानी के सहारे मगरमच्छ जा पहुंचा. जिसे देखकर घरवाले डर गए. भयभीत होकर घर के मालिक ने इसकी सूचना वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र कार्यालय को दी. वहीं जब तक मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू नहीं हुआ पूरे मोहल्ले के लोग जगे रहे.
प. चंपारण: वाल्मीकि नगर क्षेत्र में मगरमच्छ को देख मची भगदड़ - Betiya news
वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के समीप थ्री आरडी मोहल्ला में स्थित प्रिया टेंट हाउस के मालिक सुमन कुमार के दरवाजे पर रात 12 बजे पानी के सहारे मगरमच्छ जा पहुंचा. जिसे देख लोग डर गए. उसके बाद वनपाल व वनकर्मियों के कठिन परिश्रम के बाद मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू किया गया.
बिहार
पांच फीट लंबे मगरमच्छ का हुआ सफल रेस्क्यू
सूचना पर रेंजर महेश प्रसाद के निर्देश पर वनपाल विजय पाठक अन्य वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. वनपाल व वनकर्मियों के कठिन परिश्रम के बाद मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू किया गया. रेंजर ने बताया कि मगरमच्छ को गंडक नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया है. वहीं लोगों से अपील किया गया है कि रात में निकलते समय पूरी सावधानी बरतें.
Last Updated : Jul 7, 2020, 1:44 PM IST