बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: कांग्रेस की सभा में इमरान प्रतापगढ़ी सुना रहे थे शायरी, तभी टूट पड़ा मंच - बिहार चुनाव 2020

बगही देवराज में कांग्रेस की जनसभा के दौरान मंच टूट गया. जिससे मंच पर मौजूद नेता गिर गए. घटना के वक्त मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी शायरी सुना रहे थे.

बगहा
बगहा

By

Published : Oct 29, 2020, 7:42 PM IST

बगहा: जिला के रामनगर स्थित बगही देवराज में कांग्रेस की चुनावी जनसभा में उस समय अफरातफरी मच गई. जब सभा के दौरान ही मंच टूट गया और उसपर मौजूद नेता गिर गए. दरअसल, कांग्रेसी नेता मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी और अखिलेश सिंह जनसभा को शिरकत करने पहुंचे थे. इमरान प्रतापगढ़ी का संबोधन चल रहा था, तभी अचानक मंच टूट गया. उसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

हताहत होने की सूचना नहीं
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार इमरान प्रतापगढ़ी मंच पर अपने संबोधन में शायरी सुना रहे थे. उन्हें सुनने के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी. मंच पर ज्यादा भीड़ होने की वजह से हादसा हुआ. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

देखें वीडियो

भारी संख्या में जुटे थे समर्थक
बता दें कि कांग्रेस के दोनों कद्दावर नेता रामनगर और नरकटियागंज विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी राजेश राम और विनय वर्मा सहित बाल्मीकि नगर लोकसभा उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी प्रवेश मिश्रा के पक्ष में वोट मांगने गए थे. लिहाजा भारी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता और समर्थक वहां पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details