बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: आपसी रंजिश में व्यवसायी पर चाकू से हमला, नाजुक हालत में GMCH किया गया रेफर - etv bharat news

बगहा में युवक को चाकू से गोदकर घायल कर (Crime In Bagaha) दिया गया. पीड़ित कपड़ा व्यवसायी है. रामनगर के भगत सिंह चौक स्थित एक कपड़ा व्यवसायी पर दिनदहाड़े चाकू से हमला हुआ है. व्यवसायी ने आपसी रंजिश में चाकू मारने का आरोप लगाया है. घायल व्यापारी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

युवक के चाकू से गोदकर किया घायल
युवक के चाकू से गोदकर किया घायल

By

Published : Nov 5, 2022, 9:19 PM IST

बगहा:बिहार के पश्चिम चंपारण में एक व्यावसायी को चाकू से गोदकर घायल (Stabbing Youth With Knife In Bagaha) कर दिया गया. बगहा के रामनगर में भगत सिंह चौक के समीप एक कपड़ा व्यवसायी पर चाकू से दिनदहाड़े हमला कर दिया गया. जिसमें व्यवसायी घायल हो गया है. बताया जाता है कि आपसी रंजिश की वजह से चाकूबाजी की यह घटना हुई है. फिलहाल कपड़ा व्यवसायी को उप स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायल व्यवसायी की पहचान विजय गुप्ता के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा: अपराधियों ने एक बोतल पेट्रोल के विवाद में मार दी थी गोली

व्यवसायी को चाकू गोदकर किया जख्मी :चिकित्सक डॉ आर्या ने बताया कि फिलहाल व्यवसायी की हालत ठीक है. इसके बावजूद बेहतर इलाज के लिए उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. डॉक्टर के मुताबिक व्यवसायी के माथे पर चाकू से हमला किया गया है. लिहाजा उसकी मरहम-पट्टी और सिटी स्कैन करा कर रेफर कर दिया गया है.

व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी :इस मामले का आवेदन अब तक पुलिस को नहीं दी गई है. हालांकि कुछ लोगों का यह कहना है कि व्यवसायी ने आपसी रंजिश में आरोपी को फंसाने के लिए खुद से अपने ऊपर हमला किया था और अस्पताल में भर्ती होने के बाद रेफर करवा लिया है. अब जब तक पुलिस मामले की छानबीन नहीं करती है, तब तक मामला साफ नहीं हो पाएगा.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में बिरनी के काटने से बच्चे की मौत, खेलने के दौरान बच्चों ने छत्ते में मारा था ढेला

ये भी पढ़ें-जहानाबाद: विषैली बिरनी के काटने से 50 साल की अधेड़ महिला की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details