बेतिया: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में सुरक्षा के लिहाज से दो नए एसएसबी आउटपोस्ट स्थापित करने के लिए एसएसबी कमांडेंट और डीएफओ ने सयुंक्त रूप से स्थल का निरीक्षण किया. विटीआर के वाल्मीकि आश्रम और कौलेश्वर स्थान के पास एसएसबी बीओपी स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है.
वाल्मीकि नगर वन प्रमण्डल-दो में एसएसबी आउटपोस्ट स्थापित करने के लिए दो नए प्रस्तावित जगहों का चयन किया गया है. इसके लिये वन विभाग व एसएसबी के वरीय अधिकारियों ने साझा निरीक्षण किया. यह साझा निरीक्षण एसएसबी 21वीं बटालियन के कमांडेंट राजेन्द्र भारद्वाज व वन प्रमंडल 2 के डीएफओ गौरव ओझा ने किया.
इन दोनों अधिकारियों ने वीटीआर के वाल्मीकि व गोनौली रेंज में पड़ने वाले पंचम नाला का पैदल निरीक्षण किया. डीएफओ गौरव ओझा ने बताया कि एसएसबी की जो जरूरतें हैं, वह अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे वीटीआर के जंगल का क्षेत्र है. ऐसे में जंगल और जंगली जानवरों के लिए ये सूटेबल है या नहीं इसे देखने व समझने की कोशिश की जा रही है.
एसएसबी के साथ साझा निरीक्षण
बताया जा रहा है कि वाल्मीकि आश्रम स्थित एसएसबी पोस्ट से करीब दो किलोमीटर अंदर जंगल में और कौलेश्वर स्थान के पास एसएसबी बीओपी के लिए स्थल चयन की प्रक्रिया कर रही है. गौरव ओझा ने बताया कि जंगली जानवरों के अधिवास व उनके परिवेश को ध्यान में रखते हुए ही जगह का चयन किया जाएगा. इसके लिए एसएसबी के साथ साझा निरीक्षण किया गया है और विचार विमर्श चल रहा है.