पश्चिम चंपारण (बेतिया): जिले के नरकटियागंज में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रेलवे प्रवेशिका +2 विद्यालय में छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने किया. प्रतियोगिता में बेहतर प्रस्तुती करने वाली छात्राओं को एसएसबी ने सम्मानित किया.
दर्जनों छात्राओं ने प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
कोविड 19 के सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में रेलवे स्कूल की दर्जनों छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में रेलवे प्रवेशिका +2 विद्यालय के प्रधानाचार्य सरोज गिरि, शिक्षककर्मी के साथ सशस्त्र सीमा बल के हेमेंद्र कुमार दुबे (उप कमांडेंट) सशस्त्र सीमा बल 44 वाहिनी के अन्य बलकर्मी मौजूद रहे.