बिहार

bihar

By

Published : Oct 28, 2020, 3:14 PM IST

ETV Bharat / state

बेतिया: फिट इंडिया मूवमेंट के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन

बेतिया में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एसएसबी ने 7 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया. दौड़ पूरा होने के बाद विजेता को मेडल और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.

bettiah
मैराथन दौड़ का आयोजन

बेतिया: एसएसबी 44वीं बटालियन के तत्वाधान में भारत सरकार के फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत बुधवार को एसएसबी मुख्यालय से 7 किलोमीटर का मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जारी पुलिस झंडा दिवस के तहत एकजुटता बढ़ाना है.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए शारीरिक दूरी का पूरा ख्याल रखा गया. इस दौरान अनिल कुमार सिंह, द्वितीय कार्यवाहक कमांडेंट ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया. दौड़ पूरा होने के बाद प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता को मेडल और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.

क्या कहते हैं कमांडेंट?
21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जारी पुलिस झंडा दिवस के तहत दौड़ का आयोजन किया गया. 44 वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आयोजित दौड़ में 44वीं बटालियन के कर्मियों के साथ एसएसबी संदीक्षा परिवार की सदस्या और बच्चों की भी भागीदारी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details