बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: बापू की 150वीं जयंती पर SSB ने चलाया स्वच्छता अभियान - बेतिया लेटेस्ट न्यूज

बेतिया के वाल्मीकिनगर में सशस्त्र सीमा बल की ओर से बापू की 150वीं जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस मौके पर जवानों ने शहर की सड़कों पर साफ-सफाई की.

Cleanliness campaign
स्वच्छता अभियान

By

Published : Sep 26, 2020, 4:23 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर): वाल्मीकिनगर के नगर क्षेत्र में सीमा सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल 21वीं वाहिनी रमपुरवा डी कंपनी के अधिकारियों और जवानों ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर रमपुरवा विद्यालय, लक्ष्मीपुर चौक मुख्य मार्ग, रमपुरवा गांव सहित अन्य जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया.

सड़क और गलियों की सफाई
एसएसबी के जवानों ने सड़क और गलियों की साफ-सफाई के साथ सड़क किनारे उगी झाड़ियों को हटाया. स्वच्छता अभियान में एसएसबी जवानों को ग्रामीणों का भी सहयोग प्राप्त हुआ. ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर इसमें अपनी भागीदारी निभाई. इस बाबत रामपुरवा डी कंपनी में तैनात निरीक्षक अमित कुमार शर्मा ने बताया कि बापू ने स्वच्छता का संदेश दिया था जो उनकी दूरगामी सोच थी. उन्होंने कहा कि गंदगी 100 प्रकार की बीमारियों की जन्मदाता हैं. इसलिए हम सब का यह कर्तव्य बनता है कि हम अपने आस-पास और अपने परिवेश को साफ सुथरा रखें.

स्वच्छता अभियान
स्वस्थ भारत में स्वच्छ रहना जरूरीवहीं, सफाई के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें क्योंकि जिस गंदगी को हम फैलाते हैं उसे हमारे जैसा कोई व्यक्ति सफाई करता है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए साफ-सफाई रखना बहुत जरूरी है. इस अवसर पर उप निरीक्षक अजय सिंह, मुख्य आरक्षी अभय कुमार ओझा, सामान्य आरक्षी केशव कुमार सिंह, चंद्र भूषण प्रसाद, शकील अहमद, निखारे अक्षय, सूरज कुमार, राजकुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details