पश्चिमी चंपारण (बेतिया): देश भर में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ (75th Anniversary of Independence) पर आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav of freedom) मनाया जा रहा है. जिसके उपलक्ष्य में आयोजित साइकिल रैली (Cycle Rally) का एसएसबी मुख्यालय 44वीं वाहिनी (SSB Headquarters 44th Corps) नरकटियागंज में स्वागत किया गया. यह रैली देश के विभिन्न हिस्सों से होते हुए 2 अक्टूबर को राजघाट दिल्ली पहुंचेगी. जहां एसएसबी (SSB) के जवान महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी पहुंचा SSB जवानों का दल, अमृत महोत्सव को लेकर असम से दिल्ली के लिए निकली है साइकिल रैली
सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर तेजपुर से दिल्ली के लिए साइकिल रैली निकाली गयी है. यह रैली मंगलवार के पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज पहुंची. जहां एसएसबी 44वीं बटालियन के मुख्यालय पर साइकिल यात्रा में शामिल जवानों का सेना नायक अनिल कुमार सिंह ने स्वागत किया.