पश्चिम चंपारण: बिहार के पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिला अंतर्गत इंडो-नेपाल सीमा (Indo-Nepal Border) स्थित चकदहवा गांव में रात करीब 11 बजे अचानक बाढ़ (Flood in West Champaran) का पानी घुस गया. उस समय सभी नींद में थे. अचानक आई बाढ़ से ग्रामीण घबरा गये. उसी समय एसएसबी (SSB) के जवान मसीहा बनकर आये. एसएसबी की 21वीं बटालियन बी कॉय कम्पनी के एसएसबी जवानों ने न सिर्फ गांव के बच्चों, बूढ़ों और महिलाओं को जगाकर ऊंचे स्थान पर पहुंचाया बल्कि उनके लिए भोजन का भी प्रबंध किया.
ये भी पढ़ें: बगहा: वार्ड 27 में कई हफ्तों से जलमाव, लोगों के साथ-साथ स्कूली छात्राओं को भी हो रही परेशानी
वैसे तो सशस्त्र सीमा बल को सीमा की सुरक्षा के लिए मुख्य तौर पर जाना जाता है लेकिन इंडो-नेपाल सीमा पर स्थापित 21 वीं बटालियन के एसएसबी जवान अपने सिविक एक्शन प्रोग्राम को भी बखूबी अमलीजामा पहनाते हैं. नतीजतन इन इलाकों के ग्रामीण उन्हें देवदूत से कमतर नहीं समझते हैं.