बिहार

bihar

ETV Bharat / state

SSB के जवानों ने छात्रा से की छेड़खानी, आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने को घेरा - SSB jawans molested minor girl

पश्चिमी चंपारण के भंगहा थाना क्षेत्र में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों के द्वारा नाबालिग किशोरी से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. जवानों की करतूत से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

छेड़खानी
छेड़खानी

By

Published : Sep 22, 2021, 12:50 PM IST

पश्चिमी चंपारण (बेतिया): बिहार के पश्चिमी चंपारण में सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal Jawan) के जवानों पर छेड़खानी करने का आरोप लगा है. यह घटना भंगहा थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. आरोप है कि इंडो-नेपाल बॉर्डर (Indo-Nepal Border) पर तैनात एसएसबी भंगहा बीओपी के जवानों ने 12 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ मंगलवार देर शाम छेड़छाड़ (Molesting with Minor Girl) की. इसकी जानकारी होने पर आज ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इस मामले में विभागीय अधिकारी और पुलिस भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: कुछ इस तरह मिली छेड़खानी करने की सजा, वह चिल्लाता रहा, लाठी बरसती रही

दरअसल, पूरा मामला भंगहा थाना क्षेत्र के इंडो-नेपाल बॉर्डर का है. जहां बॉर्डर पर तैनात एसएसबी भंगहा बीओपी के जवानों के द्वारा भंगहा गांव की लड़की के साथ छेड़छाड़ की गयी. पीड़ित किशोरी ने परिजनों ने बताया कि वह शाम को अपनी सहेली के साथ पढ़ाई करके लौट रही थी. तभी एसएसबी के जवानों के द्वारा पहले उनके ऊपर टॉर्च जलाया गयी. उसके बाद उनसे पढ़ाई-लिखाई के बारे में कुछ पूछताछ की.

इस दौरान नाबालिग से छेड़छाड़ की गयी. जिसके बाद लड़की वहां से भागकर अपने घर पहुंची और पूरी आपबीती घर वालों को बताई. परिजनों ने सुबह यह बातें गांव वालों को बताया. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीण भंगहा थाना पहुंचे और थाने का घेरावकर, सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एसएसबी के जवानों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- छात्राओं के साथ बदमाशों ने की छेड़खानी, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी

वहीं, इस पूरे मामले पर अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. एसएसबी के अधिकारियों के पास भी मामले की जानकारी के संपर्क किया गया. लेकिन उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया. हालांकि भंगहा थानाध्यक्ष ने बताया कि लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. एसएसबी का कुछ मामला है. ग्रामीणों से बातचीत की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details