बेतिया: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 44वीं बटालियन एसएसबी नरकटीयागंज के जवानों ने ऐतिहासिक गांधी आश्रम भितिहरवा में सफाई अभियान चलाया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जवानों ने फूल पत्तियों और घास की सफाई की. साथ ही उन्होंने आसपास के नालों की भी सफाई कर मच्छरों से बचाव के लिए पूरे परिसर में फाॅग मशीन से दवा का छिड़काव किया.
बेतिया: एसएसबी के जवानों ने गांधी आश्रम भितिहरवा में चलाया सफाई अभियान - बेतिया
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 44वीं बटालियन एसएसबी नरकटीयागंज के जवानों ने ऐतिहासिक गांधी आश्रम भितिहरवा में सफाई अभियान चलाया.
बता दें कि 44वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आगामी 150वीं जयंती के अवसर पर 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा हैं. इस दौरान गांधी स्मारक और संग्रहालय भितिहरवा में कोरोना को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी के साथ संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया गया.
एसएसबी के जवानों ने अभियान में लिया हिस्सा
अभियान में क्षेत्र मुख्यालय के सशस्त्र सीमा बल बेतिया और 44वीं वाहिनी नरकटियागंज के अधिकारियों के साथ साथ 88 बल कार्मिकों ने हिस्सा लिया. मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार सिंह और जवान भी उपस्थित थें.