बेतिया:बिहार के बेतिया में एसएसबी जवानकोएक नाबालिग लड़की के साथ ग्रामीणों ने आपत्तिजनक अवस्था में (Villagers Caught Jawan With Minor Gir in Bettiah) पकड़ा है.गांव में एसएसबी के एक जवान को रंगे हाथ नाबालिग लड़की के साथ ग्रामीणों ने पकड़ा लिया. घटना की सूचना पर पहुंची गौनाहा थाना और एसएसबी ने उस जवान को अपने साथ ले गये हैं. घटना देर रात्रि की हैं. ग्रामीणों द्वारा एसएसबी जवान को बंधक बनाये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-लड़की के प्यार में फंसकर पटना में उलझे छात्रों के दो गुट, विवाद में मारी गोली
ग्रामीणों ने SSB जवान को पकड़ा:मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी के जवान का नाम राजकुमार है और वो जुड़ा पकड़ी का रहने वाला है. एक साल पूर्व वो एसएसबी 44 वीं बटालियन जम्हौली बीओपी में मुख्य आरक्षी के पद पर कार्यरत था. वहीं पर कार्यरत रहने के दौरान एसएसबी जवान नाबालिग लड़की के यहां दूध लेने के लिए आया करता था और वहीं से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला आगे बढ़ा.