पश्चिम चंपारण: जिले की मैनाटाड़ इलाके में बीती देर रात नगरदेही एसएसबी के जवानों ने गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी पिलर संख्या 425/16 के पास से हुई. तस्कर बाइक में छिपाकर गांजा ले जा रहा था. उसके पास से 20 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया है.
नेपाल से ला रहा था गांजा
यह कार्रवाई 44 वीं बटालियन के जवानों ने की. 44वीं बटालियन के उप सेनानायक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध बाइक सवार नेपाल से गांजा लेकर आने की फिराक में है. इसके बाद त्वरित कार्रवाई की गई.
तलाशी के दौरान जब्त गांजा
टीम लीडर रिनचीन खांडू के नेतृत्व में पिलर संख्या 425/16 के पास से तस्कर को पकड़ लिया गया. बाइक की तलाशी के दौरान डिक्की में दो प्लास्टिक प्रूफ पैकेट में 20 किलो 200 ग्राम गांजा पाया गया.
गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार. अंतरराष्ट्रीय कीमत 8 लाख 78 हजार
वहीं, गांजे के साथ गिरफ्तार तस्कर कोटवा गांव निवासी अदालत मियां का बेटा सुकट आलम बाताया जा है. जब्त किए गये गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत 8 लाख 78 हजार रूपये आंकी गई है. उप सेनानायक ने बताया कि जब्त गांजा और बाइक को आगे की कार्रवाई के लिए भंगहा पुलिस को सौंप दिया गया है.