बेतिया (वाल्मीकिनगर): स्वतंत्रता दिवस को लेकर इंडो नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वाल्मीकिनगर सीमा क्षेत्र में एसएसबी की 21वीं बटालियन को सुरक्षा ड्यूटी पर लगाया गया है. मुख्यालय कमांडेंट से मिले निर्देश के बाद बीओपी की ओर से लगातार गश्ती की जा रही है.
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर SSB ने बढ़ाई सुरक्षा - पश्चिमी चंपारण
भारत-नेपाल के रिश्तों में कड़वाहट के बाद से ही बॉर्डर पर माहौल गरम है, वहीं स्वतंत्रता दिवस पर एसएसबी ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है.
![इंडो-नेपाल बॉर्डर पर SSB ने बढ़ाई सुरक्षा Gggg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-02:57:16:1596360436-020820-bh-vlk-01-photo-bhc10121-02082020145542-0208f-1596360342-474.jpg)
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व तैयारियों के तहत एसएसबी पूरी तरह चौकस हो गई है. गंडक नदी की खुली सीमा क्षेत्र होने के कारण किसी प्रकार की घुसपैठ की संभावनाओं को देखते हुए एसएसबी ने नदी, जंगल सहित सभी क्षेत्रों में पैनी निगाह रख रही है. सीमा पर हर चहलकदमी की बारीकी से जांच की जा रही है.
खुला क्षेत्र देख बढ़ी चौकसी
21 वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि एसएसबी सीमा सुरक्षा को अपनी पहली प्राथमिकता मानता है. भारत नेपाल की सीमा खुली हुई है. नदी के रास्ते कोई असामाजिक तत्व प्रवेश न कर सके इस बिंदु को ध्यान में रखकर चौकसी सख्त कर दी गई है.