बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वाल्मीकिनगर: कोविड-19 को लेकर SSB ने निकाली जागरुकता रैली - कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान

कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं इसको लेकर एसएसबी के जवानों ने जागरुकता रैली निकाली.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Oct 23, 2020, 1:49 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर): प्रशासनिक सख्ती के बावजूद कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. इसकी रोकथाम के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. इस क्रम में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने जागरुकता रैली निकाली.

सशस्त्र सीमा बल ए कंपनी ने गंडक बराज के निरीक्षक कालिदास के नेतृत्व में रैली निकाली और घूम-घूमकर लोगों को जागरूक किया. रैली गंडक बराज से होते हुए तीन आरडी पूल से मुख्य मार्ग तक चली. इस अवसर पर जवानों ने ग्रामीणों से अपील किया कि जब तक कोरोना वायरस की दवा की खोज नहीं हो जाती है तब तक लापरवाही बिल्कुल ना करें.

सजग और सतर्क रहने के अपील
मौके पर एसएसबी के जवानों ने लोगों से कहा कि पूरी तरह सतर्क रहें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, सदैव मास्क का प्रयोग करें और अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं. उन्होंने कहा कि अगर हम लापरवाही नहीं करे तो इस बीमारी पर नियंत्रण पा सकते हैं. इस अवसर पर गंडक बराज एसएसबी के निरीक्षक कालिदास, सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, महिपाल सिंह हेड कांस्टेबल उपेंद्र सिंह, राजेश ठाकुर, डी रमेश, प्रभु नाथ प्रसाद, कॉन्स्टेबल अखिलेश कुमार, यादव विकास भाई, सुशांता राय, सूफी गुरुंग, गायकवाड सागर, नरेश कुमार, सचिन कुमार, विचार बैठा समेत अन्य ग्रामीणों और पुलिस बल मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details