ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अलर्ट के बाद बॉर्डर पर बरती जा रही विशेष सतर्कता, परिंदा भी नहीं मार सकता पर - सीमाई क्षेत्रों पर हाई अलर्ट जारी

एसएसबी के जारी किए अलर्ट लेटर को जिलाधिकारी ने इंडो-नेपाल सीमा अंतर्गत गौनाहा, मैनाटांड़, सिकटा और बगहा-2 बीडीओ को भेजकर पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. जिसको लेकर सभी सीमाई क्षेत्रों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है और लोगों के प्रवेश पर पूरी निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी रास्ते से कतई प्रवेश न कर सके.

एसएसबी
एसएसबी
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 6:22 PM IST

पश्चिम चंपारण : एसएसबी 47वीं बटालियन की ओर से जारी किए गए एक सूचना पत्र को लेकर हड़कंप मच गया है. लॉकडाउन के बीच सभी सीमाओं के सील होने के बावजूद भी इस पत्र में लिखे गए सूचना को लेकर एसएसबी सहित प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं. सभी इंडो-नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी बढ़ा दी गई है, ताकि कोई परिंदा भी पर न मार सके.

in article image
एसएसबी 47वीं बटालियन की ओर से जारी सूचना पत्र

क्या है एसएसबी के लेटर में जिसको लेकर प्रशासन के कान हो गए है खड़े
दरअसल, एसएसबी 47वीं बटालियन ने पश्चिम चम्पारण जिला प्रशासन को सूचित कर अलर्ट किया कि एक विशेष समुदाय का नेपाल वासी व्यक्ति 40 से 50 कोरोना संक्रमितों को इन सीमाओं के रास्ते भारत में पहुंचाकर कोरोना संक्रमण बढ़ाने की योजना बनाया हुआ है. इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं और इस पत्र के वायरल होते ही लोगों में हड़कम्प मच गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट
कौन है जो भारत में तबाही मचाने के लिए किया है यह बड़ा प्लान
एसएसबी और जिला प्रशासन पश्चिम चम्पारण द्वारा जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि बिहार-नेपाल सीमा के नेपाल इलाके का निवासी जालिम मुखिया जो कि ग्राम जगन्नाथ पुर, पोस्ट जानकी टोला, थाना शेरवा, जिला- परसा नेपाल का रहने वाला है और परसा जिला का मेयर भी है. उसने एक भारी साजिश रची है, जिसके द्वारा दर्जनों कोरोना संक्रमितों को नेपाल सीमा के चंदन बसरा और खैरहवा गांव के मदरसा या मस्जिद में छुपाकर रखे जाने की सूचना है.
पश्चिम चंपारण डीएम की ओर से जारी पत्र

जिलाधिकारी द्वारा बीडीओ और एसडीओ को भेजा गया है अलर्ट
एसएसबी द्वारा जारी अलर्ट लेटर जिलाधिकारी ने इंडो-नेपाल सीमा अंतर्गत गौनाहा, मैनाटांड़, सिकटा और बगहा-2 बीडीओ को भेजकर पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. जिसको लेकर सभी सीमाई क्षेत्रो पर हाई अलर्ट जारी किया गया है और लोगों के प्रवेश पर पूरी निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी रास्ते से कतई प्रवेश न कर सके. हालांकि सभी बॉर्डर लॉकडाउन के साथ ही पहले से ही सील है. बावजूद इसके एसएसबी के इस इनपुट और आगाह किये जाने पर प्रशासन कोई चूक करना नहीं चाहती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details