बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bagaha News: बगहा में नो मैन्स लैंड में ड्रोन कैमेरा से फोटोग्राफी पड़ा महंगा, 9 पर्यटकों पर प्राथमिकी दर्ज - वाल्मीकि टाइगर रिजर्व

बगहा के नो मैंस लैंड में ड्रोन उड़ा रहे पर्यटकों को एसएसबी ने गिरफ्तार (SSB arrested some people flying drone) कर लिया. हालांकि बाद में उन्हें बांड भरवाकर छोड़ दिया गया. सभी पर्यटक यूपी के रहने वाले हैं. उनके पास से एसएसबी नौ मोबाइल, एक कार भी जब्त किया. सभी पर्यटक नेपाल बाॅर्डर पर नो मैंस लैंड में ड्रोन से फोटोग्राफी कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 7, 2023, 8:21 PM IST

बगहा:बिहार के इंडो नेपाल सीमा पर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का भ्रमण करने पहुंचे पर्यटकों को ड्रोन कैमरे से फोटोग्राफी करना महंगा पड़ गया. सशस्त्र सीमा बल के प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन कैमरा घुसने के बाद एसएसबी ने 9 लोगों सहित एक ड्रोन कैमरा, एक कार व 9 मोबाइल फोन को जब्त (flying drone seized at Indo Nepal border in Bagaha ) कर वाल्मीकीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इंडो नेपाल सीमा के गंडक बराज पर स्थित वाल्मीकि नगर के सशस्त्र सीमा बल ने 18 नम्बर फाटक के नो मैंस लैंड पर ड्रोन कैमरा उड़ाने को लेकर थाना में प्राथमिकि दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ेंः Valmiki Tiger Reserve: VTR में शिकारियों की साजिश के कारण हुई बाघ और तेंदुआ की मौत, जांच में जुटा वन विभाग

एक ड्रोन कैमरा को एसएसबी ने किया जब्त: बताया जा रहा है की गंडक बराज पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 21वीं वाहिनी ने पड़ोसी देश नेपाल की ओर से भारतीय सीमा क्षेत्र में उड़ रहे एक ड्रोन कैमरा को बरामद किया है. इस पर तत्वरित कार्रवाई करते हुए सशस्त्र सीमा बल ने ड्रोन कैमरे को जब्त कर वाल्मीकिनगर थाना के सुपुर्द कर दिया. ताकि जांच की जा सके. वाल्मीकिनगर थाना की पुलिस को एसएसबी ने एक ड्रोन कैमरा, एक कार, 9 मोबाइल फोन व 9 लोगों को सौंपा.

नेपाल की ओर से उड़ाया जा रहा था ड्रोनः इस बाबत वाल्मीकिनगर थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया कि गंडक बराज पर तैनात एसएसबी 21वीं वाहिनी बी कंपनी के उप निरीक्षक अंग्रेज सिंह ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि पड़ोसी देश नेपाल त्रिवेणी की ओर से फाटक संख्या 18 के नो मैंस लैंड से कुछ संदिग्ध लोगों को भारतीय क्षेत्र में ड्रोन कैमरा उड़ाते हुए देखा गया. इसके बाद इन सभी को पकड़ कर वाल्मीकिनगर पुलिस के सुपुर्द किया गया.

पकड़ाए गए सभी पर्यटक यूपी के: बताया जा रहा है कि सभी आरोपी यूपी के रहने वाले हैं और वाल्मीकी टाइगर रिजर्व का भ्रमण करने आए थे. इसी दौरान जानकारी के अभाव में वे ड्रोन कैमेरा से फोटोग्राफी करने लगे. लिहाजा पुलिस ने उनका कैमरा जब्त कर सभी से पूछताछ की और फिर उनसे बांड बनवा कर छोड़ दिया गया है. ये सभी यूपी के भितौली थाना के सोहरवाना गांव निवासी शिपू कुमार, सागर गुप्ता, आशुतोष कुमार सहित उनके साथी हेम प्रजापति, सत्यजीत चौधरी ,बंदना, मानसी ,शिवम चौरसिया व प्रवीण सहनी हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया है और पुलिस अभी जांच कर रही है.

"गंडक बराज पर तैनात एसएसबी 21वीं वाहिनी बी कंपनी के उप निरीक्षक अंग्रेज सिंह ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि पड़ोसी देश नेपाल त्रिवेणी की ओर से फाटक संख्या 18 के नो मैंस लैंड से कुछ संदिग्ध लोगों को भारतीय क्षेत्र में ड्रोन कैमरा उड़ाते हुए देखा गया. इसके बाद इन सभी को पकड़ लिया गया. हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया है और पुलिस अभी जांच कर रही है" - विजय कुमार राय, थानाध्यक्ष वाल्मीकिनगर थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details