बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: 5 लाख रुपये से अधिक कीमत की गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

एसएसबी के जवानों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 5 लाख रुपये से अधिक कीमत की गांजा समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

ssb arrested a smuggler with hemp
गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 10, 2020, 11:45 AM IST

बेतिया:एसएसबी के जवानों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर 13.5 किलो गांजा का खेप बरामद किया है. इसके साथ ही एक तस्कर को भी पकड़ा है.

गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
इंडो-नेपाल बॉर्डर से करीब 5 लाख 40 हजार रुपये के गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जीडी राकेश कुमार मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. पिलर संख्या 426/28 अहिरसिसवा बॉर्डर के समीप एक युवक भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करता हुआ देखा गया था. इस संदेह के आधार तलाशी के दौरान 13.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. इसके साथ ही एक तस्कर को भी दबोच लिया गया. इस तस्कर की पहचान नेपाल निवासी विजयबस्ती थाना क्षेत्र के दिल बहादुर श्रेष्ठा के रूप में की गई है.

भंगहा थाना को सौंपा गया तस्कर
एसएसबी 44वीं बटालियन के उप सेना नायक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा की खेप लेकर तस्कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाला है. इसके बाद टीम गठित कर तस्कर और गांजा को जब्त कर लिया गया है. वहीं पकड़े गए तस्कर को भंगहा थाना को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details