पश्चिम चंपारण(बेतिया): जिले में एसएसबी ने एकगांजा तस्करको गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास 31 केजी गांजा बरामद हुआ है. मामला इंडो नेपाल बार्डर के पास का है. बरामद गांजा को गौनाहा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है.
तस्कर को किया गिरफ्तार
एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर पिपरिया बैरतवा पुल के पास से तस्कर गिरफ्तार किया है. तस्कर नेपाल से गांजे की खेप लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था. तभी एसएसबी ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.