बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bagaha News: सीमा पर सुरक्षा के मद्देनजर SSB और नेपाल APF के बीच बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

नेपाल के एपीएफ और भारत के एसएसबी अधिकारियों ने बैठक की. यह बैठक 21वीं बटालियन की रमपुरवा में हुई. जिसमें कई ऐसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया जो दोनों देशों के हित में है. बैठक के बाद दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच भी खेला गया. जिसमें भारत ने नेपाल पर जीत दर्ज की. पढ़ें पूरी खबर...

बगहा में एसएसबी और नेपाल पुलिस बल की बैठक
बगहा में एसएसबी और नेपाल पुलिस बल की बैठक

By

Published : Apr 28, 2023, 5:59 PM IST

बगहा:बिहार के बगहाइंडो-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 21वीं बटालियन और नेपाल एपीएफ के बीच कमांडेंट स्तरीय बैठक (meeting on bagaha indo nepal border) हुई. दोनों देशों के अधिकारियों ने मानव तस्करी, शराब तस्करी, मानव व्यापार, सुरक्षा, नक्सल विरोधी संबंधित जानकारी साझा करने और इस पर अंकुश लगाने पर चर्चा की गई. अपराधियों को रोकने के लिए सूचनाओं को साझा करने पर भी सहमति बनी. वहीं नेपाल व भारत के बीच मैत्री वॉलीबॉल मैच में भारत ने नेपाल को रहाकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

ये भी पढ़ें:Bettiah Crime News : नाबालिग छात्रा का झाड़ियों में मिला शव, देर शाम गांव में ही बारात देखने गयी थी

दोनों टीमों के बीच मैच

शराब तस्करी, सुरक्षा, नक्सल विरोधी मामले पर हुई चर्चा:रमपुरवा बीओपी में आयोजित इस बैठक में एसएसबी के कमांडेंट समेत नेपाल के नवलपरासी और चितवन जिला के सशस्त्र प्रहरी बल के कमांडेंट उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता एसएसबी 21वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री प्रकाश ने की. रमपुरवा स्थित एसएसबी ई समवाय के प्रांगण में बैठक हई. जिसमें दोनों देशों के अधिकारियों ने मानव तस्करी, शराब तस्करी, सुरक्षा, नक्सल विरोधी, नारकोटिक्स वन उत्पाद, वन जीव उत्पाद, बाढ़ आपदा और तस्करी से संबंधित जानकारी साझा करने व इसपर अंकुश लगाने पर चर्चा की गई.

"सीमा पर किसी भी तरह के तस्करी समेत अपराधिक गतिविधियों पर दोनों देश संयुक्त रूप से निगरानी रखेंगे. किसी भी तरह का संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा जाता है तो उसे तुरंत पूछताछ किया जाए ताकि वैसे अपराधियों पर नकेल कसा जा सके."-श्री प्रकाश एसएसबी कमांडेंट 21वीं वाहिनी

वॉलीबॉल मैच में भारत ने नेपाल को हराया:इस बैठक के बाद नेपाल व भारत के बीच वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया. रमपुरवा उच्च विद्यालय में खेले गए इस मैच में एसएसबी के जवानों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए नेपाल को पराजित कर दिया. जीत के साथ भारत ने वॉलीबॉल कप पर कब्जा कर लिया. एसएसबी कमांडेंट ने बताया की समय-समय पर दोनों देशों के बीच मासिक बैठक और मैत्रीपूर्ण खेल का आयोजन होता रहता है. दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूती मिल सके और संबंध प्रगाढ़ बना रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details