बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: SSB और नेपाल APF ने सीमाई क्षेत्रों में किया साझा पेट्रोलिंग, तस्करों पर रखी जा रही नजर - इंडो-नेपाल सीमा पर तस्करी पर नजर

भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने संयुक्त पेट्रोलिंग किया. इसका मुख्य उद्देश्य तस्करी और असामाजिक तत्वों को रोकना है.

इंडो-नेपाल सीमा
इंडो-नेपाल सीमा

By

Published : Apr 24, 2021, 4:31 PM IST

पश्चिम चंपारण(बगहा): वाल्मीकिनगर स्थित इंडो-नेपाल सीमा के तराई इलाकों में एसएसबी और नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया. इसका मुख्य उद्देश्य अवांछित गतिविधियों पर रोक लगाना है. वहीं, पैदल मार्च करते समय संयुक्त टीम ने कोरोना गाइडलाइन का पालन भी किया.

इंडो-नेपाल की संयुक्त पेट्रोलिंग
सेमल ट्री प्वाइंट से धनहिया रेता अंतर्गत कपार्ट 28 तक एसएसबी और नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने सयुंक्त पेट्रोलिंग किया. एसएसबी 21वीं बटालियन की रमपुरवा में स्थापित डी कंपनी के जवानों ने इंस्पेक्टर अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में एपीएफ के साथ मिलकर घंटों गश्ती किया.

दो दिन पहले पकड़ी गई थी कोरोड़ों की चरस
दरअसल, दो दिन पहले ही एसएसबी इंस्पेक्टर अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में जवानों ने कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये का चरस बरामद किया था. इसी लिहाज से पेट्रोलिंग भी किया गया है ताकि तस्कर और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके.

इंडो-नेपाल सीमा

तस्करों पर रखी जाती है नजर
भारत-नेपाल सीमा सहित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का क्षेत्र खुला होने की वजह से जवान चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए मुस्तैद रहते हैं. अधिकारियों ने बताया कि गंडक नदी के रास्ते तस्करी की जा रही है. जिसपर दोनों देशों के जवान नजर रख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details