पश्चिम चंपारण(बगहा): वाल्मीकिनगर स्थित इंडो-नेपाल सीमा के तराई इलाकों में एसएसबी और नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया. इसका मुख्य उद्देश्य अवांछित गतिविधियों पर रोक लगाना है. वहीं, पैदल मार्च करते समय संयुक्त टीम ने कोरोना गाइडलाइन का पालन भी किया.
इंडो-नेपाल की संयुक्त पेट्रोलिंग
सेमल ट्री प्वाइंट से धनहिया रेता अंतर्गत कपार्ट 28 तक एसएसबी और नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने सयुंक्त पेट्रोलिंग किया. एसएसबी 21वीं बटालियन की रमपुरवा में स्थापित डी कंपनी के जवानों ने इंस्पेक्टर अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में एपीएफ के साथ मिलकर घंटों गश्ती किया.