बेतिया(वाल्मीकिनगर): विश्व महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरासी में महिलाओं के टीकाकरण के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. वहीं, स्वास्थ्य कार्य में बेहतर कार्य करने वाले तीन एएनएम और तीन आशाओं को सम्मानित भी किया गया.
पढ़ें:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवसः मिलिए बिहार की पैडवुमन से, समाज को मेंस्ट्रुअल हाइजीन के प्रति करती हैं जागरूक
महिलाओं का दी गई वैक्सीन
पीएचसी प्रभारी रविंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि विश्व महिला दिवस के अवसर पर कोविड-19 का विशेष शिविर लगाया गया था. इसमें प्रखंड क्षेत्र से 2 सौ महिलाएं टीका लेने के लिए मौके पर पहुंची थी. इसमें आज 60 साल से अधिक सभी महिलाओं को टीका दिया गया. वहीं, 45 से 60 वर्ष तक की गंभीर बीमारी से ग्रषित महिलाओं का स्वास्थ्य जांच के बाद टीका दिया गया.
उन्होंने कहा कि टीका देने के बाद महिलाओं को 30 मिनट तक अस्पताल में रखा गया. कही कोई टीका से साइड इफेक्ट तो नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि किसी भी महिला को कोई भी दिक्कत नहीं आई. उन्होंने बताया कि 3 बजे तक 85 महिलाओं और 18 पुरुषों को टीका दिया जा चुका था.
पढ़ें:पटना: सेनेटरी पैड बैंक बनाकर सुनीता किशोरियों को कर रही जागरूक
3 आशा और 3 एएनएम हुई सम्मानित
वहीं, विश्व महिला दिवस के अवसर पर बेहतर कार्य करने वाली तीन आशा और तीन एएनएम को सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि एएनएम बेबी कुमारी, सुशीला देवी, प्रीति कुमारी, आशा मेनका देवी, चिंता देवी और चंपा देवी को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान प्रमुख ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों की बराबरी कर चुकी है.