पश्चिम चंपारण: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में घर में चूल्हे की चिंगारी (Fire Officer In Bihar) से आग लगने की घटना सामने आई है. जिले के नरकटियागंज प्रखंड में हरसरी इलाके में अचानक घर में आग लगने से ये क्षति हुई है. इस अगलगी में आधा दर्जन घर के सारे आवश्यक सामान जल गए. हालांकि स्थानीय लोगों और अग्निश्मन विभाग (Fire Department In Bihar) की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें-बेतिया: राशन नहीं मिलने से लाभुक बेहाल, POS का सर्वर फेल, आपूर्ति ठप
जानकारी के मुताबिक हरसहरी गांव में बीती रात आग लगने से करीब आधा दर्जन फुसनुमा घर जलकर राख हो गये. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ी और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. उस समय तक बुधिया देवी, विनय तिवारी, राजु पासवान समेत आधा दर्जन लोगों के घर के सारे सामान जलकर राख हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि रात होने के कारण घर से कुछ निकाल भी नहीं पाया. वहीं अग्निशमन पदाधिकारी अवध कुमार दास ने बताया कि बीडीओ नरकटियागंज (BDO Narkatiyaganj) के माध्यम से यहां आग लगने की सूचना मिली. उसके बाद हमारी टीम ने तुरंत दमकल की गाड़ी को तैयार किया और घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.