बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में SP ने की बैठक, कहा- फरार आरोपियों के घरों की कुर्की में लाएं तेजी

बेतिया में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों के घरों की कुर्की की प्रक्रिया में तेजी लायी जाए.

bettiah
पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा

By

Published : Sep 22, 2020, 7:42 PM IST

बेतिया: जिले में कार्यभार संभालने के दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा एक्शन में नजर आए. मंगलवार को उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. कोविड-19 के कारण पुलिस केंद्र के ऑडिटोरियम भवन में बैठक हुई.

कानून व्यवस्था की ली जानकारी
बैठक में एसपी ने सभी थानाध्यक्षों से परिचय और कानून व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. एसपी ने साफ साफ शब्दों में ईमानदारी और निष्पक्ष तरीके से काम करने की हिदायत दी.

शराब धंधेबाजों पर नकेल
एसपी ने कहा कि फरार आरोपियों के घरों की कुर्की की प्रक्रिया में तेजी लायी जाए. वारंटिओं की गिरफ्तारी, शराब जब्ती, शराब धंधेबाजों पर नकेल सहित कई पहलुओं पर थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया.

एसपी ने दी चेतावनी
बेतिया एसपी को कार्यभार संभाले 2 दिन हुए हैं. इस दो दिनों में एसपी पूरे एक्शन में नजर आ रहे हैं. उन्होंने थाने के सभी थाना अध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी अपराधी या वारंटी बचना नहीं चाहिए. उनकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए. बैठक में कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details