बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: पूर्व जिला पार्षद की हत्या मामले में एएसआई और पेट्रोलिंग पार्टी पर कार्रवाई - पूर्व जिला पार्षद हत्याकांड

पश्चिमी चंपारण के पुलिस अधीक्षक ने पूर्व जिला पार्षद हत्याकांड में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए एएसआई को सस्पेंड कर दिया है और पूरी पेट्रोलिंग पार्टी को लाइन हाजिर कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय
पुलिस अधीक्षक कार्यालय

By

Published : Feb 20, 2021, 10:44 AM IST

पश्चिमी चंपारण (बगहा):जिले में 14 फरवरी को पूर्व जिला पार्षद हत्याकांड में एसपी ने पुलिस टीम पर कार्रवाई की है. एसपी ने घटना स्थल पर मौजूद एसएसआई को सस्पेंड कर दिया है और पूरी पेट्रोलिंग पार्टी को लाइन हाजिर किया है. इसके साथ ही नौरंगिया थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

ये भी पढ़ें- थाना अध्यक्ष समेत 54 पुलिस पदाधिकारियों पर की कार्रवाई

लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई
बता दें कि 14 फरवरी की शाम नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया में पूर्व जिला पार्षद सह जिला कांग्रेस सचिव हत्याकांड मामले में कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. जिन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हुई है. सभी पुलिसकर्मी घटना के समय मौके पर मौजूद थे. लिहाजा कर्तव्यहीनता और लापरवाही के आरोप में पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने पूरी पेट्रोलिंग पार्टी पर कार्रवाई की है और थानाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

"नौरंगिया थाना में तैनात ASI अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पेट्रोलिंग पार्टी घटना के समय ड्यूटी पर तैनात थी. पेट्रोलिंग पार्टी में सैप के जवान भी शामिल थे. नतीजतन ASI अनिल सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है और पूरी पेट्रोलिंग पार्टी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसके साथ ही नौरंगिया थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी को शो कॉज नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है." -किरण कुमार गोरख जाधव, पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें-बाइक चोरी की घटनाओं में लापरवाही पर 4 ASI सस्पेंड, थानेदार को शो कॉज

बयान लेने गये एसडीपीओ को झेलना पड़ा विरोध
हत्याकांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी टीम का गठन किया है. जिसका नेतृत्व एसडीपीओ कैलाश प्रसाद कर रहे हैं. शुक्रवार को जब एसडीपीओ मृत दया वर्मा के पत्नी का बयान लेने बेतिया स्थित गण्डक कॉलोनी पहुंचे तो परिजनों और स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा. परिजनों ने आरोप लगाया कि एसडीपीओ जांच में लीपापोती कर रहे हैं. एक दिन पूर्व परिजनों समेत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जांच टीम से एसडीपीओ को हटाने की भी मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details