बिहार

bihar

ETV Bharat / state

3 वर्षीय बच्चे के घर केक लेकर पहुंची बेतिया की SP निताशा गुड़िया - एसपी निताशा गुड़िया बच्चा के घर केक लेकर पहुंची

बच्चे के दादा रामजी प्रसाद ने बेतिया एसपी निताशा गुड़िया को फोन कर के अपने 3 वर्षीय पोते नवनीत के जन्मदिन के बारे में बताया था. इसके बाद एसपी निताशा गुड़िया खुद केक लेकर बच्चे के घर पर पहुंच गई.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Apr 24, 2020, 1:19 PM IST

बेतिया: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. कोरोना फाइटर्स लोगों को कोरोना से बचाने के लिए रात दिन कार्य कर रहे हैं. इस स्थिति में कोरोना फाइटर्स लगातार दिल जीतने वाले काम भी कर रहे हैं. ऐसा ही नजारा बेतिया में देखने को मिला. एसपी निताशा गुड़िया एक बच्चे के घर उसके जन्मदिन के मौके पर केक लेकर पहुंची.

केक के साथ परिवार

कोरोना वायरस से जंग इस समय पूरा देश लड़ रहा है. इस जंग में पुलिस अहम भूमिका निभा रही है. लोगों के बीच पुलिस नए-नए प्रयोग करते हुए नजर आ रही है. कहीं पर कड़ाई, तो कहीं पर भलाई के साथ लोगों को समझा रही है. इसकी एक झलक बेतिया के राजेंद्र नगर में देखने को मिली. बेतिया कालीबाग ओपी क्षेत्र के राजेंद्र नगर में एक 3 वर्षीय बच्चे के जन्मदिन पर जब बेतिया एसपी निताशा गुड़िया बर्थडे केक लेकर उसके घर पहुंची. इससे घरवालों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 3 वर्षीय नवनीत के दादा राम जी प्रसाद को केक का पैकेट पकड़ाते हुए एसपी ने नवनीत को हैप्पी बर्थडे टू यू बोल बर्थडे विश किया.

पेश है एक रिपोर्ट

लोग खूब कर रहे हैं तारीफ
दरअसल, बच्चे के दादा रामजी प्रसाद ने बेतिया एसपी निताशा गुड़िया को फोन कर के अपने 3 वर्षीय पोते नवनीत के जन्मदिन के बारे में बताया था. उन्होंने लॉक डाउन के वजह घर से बाहर नहीं निकलने की बात कही थी. इसके बाद एसपी निताशा गुड़िया खुद केक लेकर बच्चे के घर पर पहुंच गई. वहीं, एसपी निताशा गुड़िया के इस मानवीय चेहरा की पूरे क्षेत्र में खूब तारीफ हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details