बेतिया(नरकटियागंज):मुजफ्फरपुर रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने नरकटियागंज रेल थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि पुलिस और रेल यात्रियों के बीच अच्छे संबंध बनाए रखने चाहिए. इसी उद्देश्य से निरीक्षण कार्यक्रम किया गया. वहीं आगामी दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए गोरखपुर सहित अन्य कई क्षेत्रों में नई टीम बनाकर भेजी गई है.
बेतिया SP ने किया रेल थाना का निरीक्षण, पर्व से पहले थानाध्यक्षों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
आगामी पर्व-त्योहारों और चुनावों को लेकर पुलिस-प्रशासन एक्शन में नजर आ रहा है. इस क्रम में एसपी ने रेल थाना का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए.
गठित की गई विशेष टीम यह सुनिश्चित करेगी कि पर्व में घर आने वाले यात्री सही तरह से अपने घर पहुंच सके. एसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड और नरकटियागंज मुजफ्फरपुर रेलखंड में यात्रियों की सुरक्षा के लिए जायजा लें और नशाखुरानी की समस्या पर भी नजर बनाए रखें.
त्योहार से पहले किया गया निरीक्षण
निरीक्षण के बाद रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जेल से छूटे अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाए. बता दें कि रेल एसपी के आने की सूचना मिलते ही रेलवे के सारे पदाधिकारी हरकत में आ गए. उन्होंने अविलंब मुस्तैदी से सारे फाइलों चुस्त-दुरुस्त किया और एसपी को पूरी जानकारी दी.