बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: SP ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण, कहा- नहीं बर्दाश्त की जाएगी लापरवाही - बगहा में क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण

बगहा में एसपी ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया.

bagha
bagha

By

Published : May 4, 2020, 11:07 PM IST

बगहा: प्रवासी मजदूरों को वापस अपने राज्य बुलाने के आदेश के बाद भारी संख्या में प्रवासी मजदूरों का आगमन शुरू हो गया है. इनकी भारी संख्या को देखते हुए बगहा में 54 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. सोमवार को एसपी ने इसका जायजा लिया और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश भी दिया है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर का लिया जायजा
बगहा में प्रवासी मजदूरों के लिए 54 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जिसकी व्यवस्था का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक ने किया. इस दौरान एसपी ने बिहार-यूपी सीमा पर अवस्थित पिपरासी क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी जायजा लिया. निरीक्षण के तहत उन्होंने साफ-सफाई, खाने-पीने की व्यवस्था, शौचालय और रहने-सोने की व्यवस्था इत्यादि की भी जानकारी ली.

21 दिन क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहेंगे मजदूर
जांच के बाद बगहा पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को 21 दिन क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रहना होगा. इसके लिए उनके जरूरत की सभी संसाधनों को बेहतर रखने का दिशा-निर्देश है. साथ ही उनके खाने- पीने की व्यवस्था को भी बेहतर रखना है. बिहार-यूपी सीमा अंतर्गत पिपरासी प्रखण्ड में 100 बेड का क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details