पश्चिमी चंपारण (बेतिया): शनिवार देर रात लगभग 12:30 बजे बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा (SP Upendra Nath Verma ) जिले के सभी थानों का औचक निरीक्षणकरने निकले. रात में पेट्रोलिंग हो रही है या नहीं इसका भी एसपी ने जायजा लिया. इस दौरान एसपी ने पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर मुस्तैद रहने का निर्देश दिया. वहीं, एसपी के औचक निरीक्षण की वजह सभी थानों में हड़कंप मच गया था. सड़कों पर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम गाड़ियों को जांच करते नजर आयी.
ये भी पढ़ें:बेतिया: इनरवा और भंगहा थाने का SP ने किया औचक निरीक्षण, कहा- रात में विशेष सजग रहने की जरूरत
बेतिया एसपी ने कई थानों का किया निरीक्षण:बता दें कि रात में पुलिस गश्ती को लेकर कई शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद एसपी ने खुद इसका जायजा लेने शनिवार देर रात सड़कों पर नजर आए. एसपी के औचक निरीक्षण के दौरान सभी रात्रि गश्ती दल चौक-चौराहे पर मौजूद मिली. हाईवे पर भी गाड़ियों को रोककर चेक किया जा रहा था. जिस गाड़ियों पर पर पुलिस को शक हो रहा था उन गाड़ियों की बारीकी से जांच की जा रही थी. किसी भी वाहन को बिना जांच किए नहीं जाने दिया जा रहा था.