कलयुगी बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता को घर में किया बंद बेतियाः संतान बुढ़ापे की लाठी होता है, लेकिन वही संतान अपने बुजुर्ग पिता को कमरे में बंद कर भाग जाए तो इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता. ऐसा ही बिहार के बेतिया में शर्मनाक मामला सामने आया है, जिससे लोगों का दिल पसीज गया. मामला जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज के मलदहिया गांव का है. बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता को घर में बंद कर फरार हो गया. घर में बंद बुजुर्ग 4 दिनों तक भूख प्यास से तड़पने लगा. इस तरह की घटना एक बेटे के फर्ज को शर्मसार कर रहा है कि कोई अपने पिता के साथ ऐसा कैसे कर सकता है?
यह भी पढ़ेंःSiwan News : कोबरा को मुंह में डाला, गले में लटकाया.. खेल-खेल में चली गई जान
बिहार के सिवान में एक युवक को सांप के साथ स्टंट दिखाना भारी पड़ गया. कभी जहरीले कोबरा को मुंह में भर लेता तो कभी उसे गले पर लपेट लेता. उसके स्टंट को देखकर गांव वाले भी अनहोनी की आशंका से डरे हुए थे. लेकिन नशे में टुन्न होने की वजह से युवक समझ ही नहीं पाया कि अगले ही पल मौत उसका इंतजार कर रही है.. पढ़ें-
बेतिया में पिता को घर में किया बंदः पीड़ित नरकटियागंज के मलदहिया गांव निवासी मोहन बरनवाल हैं. जिनका पुत्र राजेश उर्फ गुड्डू बरनवाल ने उन्हें घर में बंद कर फरार हो गया. मोहन बरनवाल चार दिनों से घर में भूखे प्यासे तड़पते रहे. गुरुवार को लोग पीड़ित के घर से पास पहुंचे तो रोने की आवाज आई. रोने की आवाज सुनकर घर के दरवाजे के समीप लोग पहुंचे. देखा कि घर के अंदर मोहन बरनवाल रो रहे हैं. इसकी यह जानकारी पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. गांव के लोगों ने इसकी सूचना मुखिया को दी.
बाहर निकलते ही फूट-फूट कर रोयाः सूचना पर पहुंचे मुखिया सहित अन्य लोगों ने बुजुर्ग को निकालने का प्रयास किया लेकिन घर में ताला लगा था. इसके बाद मुखिया ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर शिकारपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर ताला तोड़कर बुजुर्ग को बाहर निकाला. बाहर लाते ही बुजुर्ग बेहोस हो गया. लोगों ने घरेलु उपचार से बुजुर्ग को होश में लाया और जूस पिलाया. घर के बाहर निकलने के बाद बुजुर्ग फूट-फूट कर रोने लगा.
"शिकारपुर थाना के एएसआई अरविंद सिंह ने बताया कि बुजुर्ग को घर से ताला तोड़कर बाहर निकाल लिया गया है और आगे की जांच चल रही है। इस दौरान गांव के मुखिया व अन्य लोग भी थे, जिनसे जानकारी ली जा रही है. पुलिस बुजुर्ग को निकालने के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है."- अरविंद सिंह, एएसआई