बगहा: वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी कॉलोनी में एक बेटे ने कुदाल से पीटकर पिता की हत्या कर दी. वहीं इस घटना में युवक की मां और भांजी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार कार्तिक घरामी और उनके 30 वर्षीय बेटे विवेक घरामी के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद था. विवाद इतना बढ़ गया कि विवेक ने गुस्से में आकर कुदाल से अपने पिता कार्तिक घरामी के सर पर हमला कर दिया.
नौकरी करने को लेकर विवाद
इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची माता शर्मिला देवी और भांजी रुकमणी देवी भी घायल हो गईं. जानकारी के अनुसार पिता अपने बेटे पर बार-बार मजदूरी या नौकरी करने का दबाव बनाते थे. जिसको लेकर हमेशा कहा-सुनी होती थी. बुधवार की दोपहर भी पिता ने बेटे को कोई काम करने की बात कही. जिससे घर खर्च चल सके. लेकिन इस बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. इस बीच-बचाव करने गई मां और भांजी को भी युवक ने जख्मी कर दिया.