बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah Crime News: बेटा-बहू ने डायन बताकर मां के साथ की मारपीट, अस्पताल में भर्ती - बेतिया क्राइम न्यूज

बेतिया जिले भंगहा थाना क्षेत्र से कलयुगी बेटे-बहू की करतूत की खबर सामने आयी है. बेट और बहू ने डायन बताकर मां के साथ मारपीट (Son and daughter in law beaten ) की. इतना मारा कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उसका इलाज चल रहा है. पढ़ें, पूरी खबर.

Bettiah Crime News
Bettiah Crime News

By

Published : Mar 25, 2023, 10:24 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया जिले से कलयुगी बेटे-बहू की करतूत की खबर सामने आयी है. बेट और बहू ने डायन बताकर मां के साथ मारपीट (Son and daughter in law beaten) की. इतना मारा कि महिला घायल हो गयी. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. मामला भंगहा थाना क्षेत्र का है. मारपीट में घायल महिला को इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़ेंः Bagaha News: थानाध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, छत से गिरकर अनहोनी की आशंका

"अभी तक ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं मिली है. अगर मामले में पीड़ित महिला के द्वारा आवेदन मिलता है तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. यह एक गंभीर मामला है. पता लगवाया जाएगा कि क्या ऐसी घटना हुई है"- नवीन कुमार, भंगहा थानाध्यक्ष

बाहर मजदूरी करता है बेटाः पीड़ित मां ने बताया कि उसका बेटा बाहर मजदूरी करता है. करीब दो माह पहले केरला मजदूर करने गया था. वहां से मजदूरी कर अपने घर वापस आया था. शुक्रवार को वह अपने घर आया. मेरी बहू ने मेरे खिलाफ शिकायत कर दी. वह घर आने के बाद रात में ही मेरे साथ अभद्र व्यवहार करने लगा. फिर बेटा और बहू दोनों मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगे. महिला ने बताया कि बेटा और बहू उस पर डायन होने का आरोप लगा रहे था.

डायन कहना अपराध: वहीं इस मामले में भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. अगर मामले में पीड़ित मां के द्वारा आवेदन मिलता है तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बिहार में किसी महिला को डायन कहना अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसा करना अजमानतीय अपराध की श्रेणी में आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details