बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: समाजसेवी ने गरीबों के बीच किया कंबल का वितरण - बेतिया में कंबल वितरण

ठकराहा प्रखंड स्थित जगिरहा पंचायत के वार्ड नंबर 11 में समाजसेवी कृष्णमुरारी तिवारी ने गरीबों के बीच कंबल वितरण किया.

blanket distribution among poor in Bettiah
blanket distribution among poor in Bettiah

By

Published : Jan 22, 2021, 5:57 PM IST

बेतिया (वाल्मीकिनगर): जिले के ठकराहा प्रखंड स्थित जगिरहा पंचायत के वार्ड नंबर 11 में समाजसेवी कृष्णमुरारी तिवारी ने गरीबों के बीच कंबल वितरण किया. इस दौरान 118 असहाय, दिव्यांग और बुजुर्गों में कम्बल बांटा गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त समाजसेवी हर वर्ष ठंड के मौसम में लोगों के बीच कम्बल का वितरण करते हैं. साथ ही किसी भी व्यक्ति को अगर कोई समस्या हो तो हमेशा तैयार रहते हैं. उन्होंने कहा कि निर्धन कन्याओं के विवाह के अवसर पर भी समाजसेवी कृष्णमुरारी तिवारी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.

कंबल वितरण करते समाजसेवी कृष्णमुरारी तिवारी

ये भी पढ़ें:-पटना हाईकोर्ट में जमानत याचिका के 12 हजार मामले लंबित, अभियुक्तों की बढ़ी मुश्किलें

जरूरतमंद लोगों को सहयोग करने की अपील
कृष्णमुरारी तिवारी ने बताया कि अच्छे कर्मों के बाद इंसान के रुप में जन्म होता है. इसलिए भगवान की सेवा के बदले इंसान की सेवा करे तो भगवान खुश हो जाएंगे. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग जितना संभव हो जरूरतमंद लोगों का सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details