बिहार

bihar

लॉकडाउन: जरूरतमंदों की मदद कर रहीं नप सभापति, बांट रही राहत सामग्री

By

Published : Apr 8, 2020, 3:40 PM IST

कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. इस समय सबसे ज्यादा परेशानी गरीब और असहाय लोगों को झेलनी पड़ रही है.

जरूरतमंदों की कर रहीं मदद
जरूरतमंदों की कर रहीं मदद

बेतिया: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. अचानक हुए इस लॉकडाउन से गरीब, असहाय और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इन हालातों से निपटने के लिए कई समाजसेवी आगे आ रहे हैं. इस बीच बेतिया में नप सभापति गरिमा देवी ने भी लोगों को राहत पहुंचाने का बीड़ा उठाया है.

नप सभापति के कार्यों के बारे में बताते हुए समाजसेवी और उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका मेरी एडलीन ने कहा कि कोरोना संकट के संक्रमण से फैली महामारी के खतरे के बीच वे आम जनता की काफी मदद कर रहीं हैं. नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया के जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने के साथ-साथ मझौलिया और चनपटिया के प्रखण्डों में भी काम कर रहीं हैं.

जरूरी चीजों का कर रहीं वितरण

जानकारी के मुताबिक नप सभापति के नेतृत्व में सामाजिक संगठनों की ओर से व्यक्तिगत और पारिवारिक तौर से सैनिटाइजिंग मशीन, ब्लीचिंग और चूना पाउडर, मॉस्क, हैंड ग्लब्स, हैंडवास से लेकर दर्जनों गरीब, लाचार परिवारों को भोजन सामग्री और आर्थिक मदद मुहैया कराया जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details