बगहा: लॉकडाउन में राशन से वंचित लोगों की समस्या को देखते हुए सरकार ने 9 दिनों के अंदर राशन कार्ड देने की घोषणा की है. इसके लिए प्रशासन ने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है. वहीं राशन कार्ड बनवाने और सुधरवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेनसिंग का पालन नही किया जा रहा है.
बगहा: राशन कार्ड बनवाने के लिए कार्यालयों में उमड़ रही भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन - राशन कार्ड
सरकार ने 9 दिनों के अंदर राशन कार्ड देने की घोषणा की है. इसको लेकर लोगों की भारी भीड़ सम्बंधित कार्यालय में उमड़ रही है.
आपदा की इस घड़ी में लोगों के लिए राशन-पानी की चिंता सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. वहीं सभी पंचायतों से राशनकार्ड धारियों की तरफ से कई शिकायतें मिल रही हैं. कई लोगों के पास राशन उठाव की कोई व्यवस्था नही है. ऐसे में सरकार ने 9 दिनों के अंदर इस चुनौती से निपटने का आदेश दिया है. सभी गरीबों तक अन्न पहुंचाने के लिए राशनकार्ड और वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही गई है. इसको लेकर लोगों की भारी भीड़ सम्बंधित कार्यालय में उमड़ रही है.
युद्ध स्तर पर जुटा प्रशासन
बगहा अनुमंडल अंतर्गत हजारों गरीबों तक राशन मुहैया हो सके इसके लिए प्रशासन युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है. बगहा एसडीएम विशाल राज ने बताया कि कई ऑपरेटर रात के 2 बजे तक काम कर रहे हैं. राशन कार्ड में त्रुटियां को ठीक किया जा रहा है. साथ ही जीविका के माध्यम से लोगों को जोड़कर जरूरतमंदों तक राशन सामग्री पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. वहीं अनुमंडल कार्यालय में उमड़ रही इस भीड़ को मेनटेन करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार लोगों को समझा रहे हैं.