बेतिया:बिहार और उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा रखा है. सड़कों पर पुलिस की तैनाती रहती है. निजी वाहनों पर भी पाबंदी है. लेकिन यूपी से सटे पश्चिमी चंपारण के कई इलाकों में लॉकडाउन के दौरान लोगों ने आवाजाही के लिए एक नया रास्ता खोज लिया है.
सड़कों पर लॉकडाउन को देख बेतिया और आसपास के इलाकों के लोग आजकल गंडक नदी के रास्ते यूपी के शहरों की ओर जा रहे हैं. बगहा के गंडक नदी पर बच्चा बाबू घाट पर नाव के सहारे लोग दियारा और यूपी के कई इलाकों तक पहुंचते हैं. लेकिन लॉकडाउन में सैकड़ों की संख्या में लोग बिना रोक-टोक आ रहे हैं और जा रहे हैं. यहां न तो कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है और न ही अधिकतर चेहरों पर मास्क दिख रहा है.