बगहा: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का भ्रमण (Valmiki Tiger Reserve News) करने पहुंचे सैलानी उस वक़्त रोमांच से भर गए जब उन्होंने नाग नागिन को आलिंगनबद्ध (Snake meting) होते देखा. वीटीआर के गोलघर सेल्फी पॉइंट के पास झाड़ियों में दो विशालकाय सांप झाड़ियों के पीछे एक दूसरे में उलझे हुए थे. तभी पर्यटकों और ग्रामीणों ने इसकी तस्वीर बना ली. इस तरह की तस्वीर अद्भुत और अनायास ही वीटीआर इलाके में देखने को मिलती है. सैलानियों ने रुककर देर तक दोनों की लड़ाई देखी.
ये भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: सरगुजा में नाग ने निगल लिया खुद से बड़ा सांप
दो सांपों की लड़ाई: दोनों सांप लहराते हुए तीन-तीन फीट उपर तक उछल रहे थे. इस लड़ाई को देखने वाले जहां रोमांच से भरे हुए थे वहीं उनके अंदर एक भय भी था. लेकिन जैसे ही नाग नागिन के जोड़े को आसपास लोगों की मौजूदगी का एहसास हुआ तो वो झाड़ियों में गुम हो गए. WTI प्रोजेक्ट हेड सुब्रतो कुमार ने बताया कि यह नेचुरल घटना है. इस वक्त फीमेल और मेल दोनों एक दूसरे की तरफ आकर्षित होते हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह सांप मेटिंग करते हुए कई दिनों तक आपस में लिपटे हुए रहते हैं.