बगहा : बिहार के बगहा में इंडो नेपाल सीमा पर एसएसबी 21वीं वाहिनी ने कछुआ के साथ एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 2 फीट लंबा इंडियन सॉफ्ट शेल टर्टल बरामद हुआ. इसके बाद एसएसबी ने गिरफ्तार तस्कर को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया.
गंडक बराज चेक पोस्ट से कछुआ बरामद : इंडो नेपाल सीमा पर एसएसबी ने कछुआ के साथ एक नेपाली युवक को पकड़ कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है. बताया जा रहा है कि गंडक बाराज चेक पोस्ट पर तैनात एसएसबी 21वीं बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार नेपाली युवक की पहचान नवले धमाला, वार्ड नंबर 03, धामली जिला अछाम के रूप में हुई है. एसएसबी ने तलाशी के दौरान उसके पास से इंडियन साफ्ट शेल टर्टल (कछुआ) लगभग 2 फीट का बरामद किया और पूछताछ के बाद उसे वन विभाग वाल्मीकीनगर रेंज को सौंप दिया.